स्वयं सहायता समूह की लिस्ट UP: लिस्ट में नाम चेक कर उठाए योजनाओ का लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्रामीण क्षेत्र में जितने भी महिलाएं स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन की है, उनके पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स के आधार पर, उनका नाम समय-समय पर लिस्ट में जारी किया जाता है. जिस भी महिला का नाम स्वयं सहायता समूह लिस्ट में उपलब्ध होगा, उन्हें सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा बेहद कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाएगा.

यदि किसी महिला का नाम स्वयं सहायता समूह की लिस्ट up में नही है, तो उसे स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ नही मिलेगा. इसके लिए आप दुबारा सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन कर सकती है. हालांकि, अपने आवेदन किया है, तो आपका नाम स्वयं सहायता समूह की लिस्ट में होना चाहिए. लिस्ट में नाम चेक करने हेतु अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो कर सकते है, जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने निचे उपलब्ध की है.

स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे देखे

यदि आपने स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन किया है, तो ऑफिसियल वेबसाइट से समूह लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती है, जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है

  • सबसे पहले स्वयं सहायता समूह की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट nrlm.gov.in पर जाए.
  • राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से reports के विकल्प में से analytical reports के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नए पेज से Self Help Group (SHGs) के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • सेलेक्ट करने के बाद G1 :  SHGs in NRLM Database के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही सभी राज्यों का लिस्ट खुलेगा. इस पेज से अपने उत्तर प्रदेश, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करे.
  • ग्राम पंचायत के विकल्प पर क्लिक करते ही सभी गाँव का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • आप जिस भी गाँव से है उसके नाम पर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद स्वयं सहायता समूह का नाम ओपन होगा.
  • समूह के नाम पर क्लिक करने के बाद स्वयं सहायता समूह का लिस्ट ओपन होगा. इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है कि आपका नाम है या नही.

Note: इसके अलावे, गूगल पर डायरेक्ट SHG List लिखकर सर्च करे. सबसे पहले आए लिंक पर क्लिक कर अपना स्टेट, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गाँव को सेलेक्ट कर स्वयं सहायता समूह लिस्ट चेक कर सकते है.

स्वयं सहायता समूह लिस्ट में नाम होने का लाभ

यदि आपका नाम में लिस्ट में आया है, तो निम्न प्रकार का लाभ मिलेगा:

  • रोजगार के लिए कम ब्याज दर पर लोन  
  • समूह में विभिन्न प्रकार की नौकरी जैसे बीसी सखी, बैंक सखी, मनरेगा महिला मेंट आदि.
  • पैसा बचाने के विभिन्न तरीका के साथ योजनाओं का लाभ
  • विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जैसे राशन वितरण में समूह को कोटा 

स्वयं सहायता समूह को कितना पैसा  मिलता है

  • यदि आपका नाम स्वयं सहायता समूह लिस्ट में है, तो आपको सरकार द्वारा उद्योग के लिए बेहद कम ब्याज दर लोन प्रदान किया जाएगा, जिससे आप अपने उद्योग को बेहतर बना सकते है.
  • समूह बनाने के कुछ महीने बाद सरकार रजिस्टर, कॉपी, पेन, चटाई एवं अन्य जरूरी वस्तुओं के लिए 1,500 रुपए देती है.
  • जब ग्रुप चलने लगता है, तो 6 महीने बाद 15,000 तक की सहायता की जाती है.
  • स्वयं सहायता समूह में लम्बे समय तक रहने पर बैंक द्वारा लोन भी प्राप्त कर सकते है.

FAQs: स्वयं सहायता समूह की लिस्ट up

Q. स्वयं सहायता समूह में अपना नाम कैसे चेक करें?

स्वयं सहायता लिस्ट में नाम चेक करने के लिए official website पर जाएँ. Report पर क्लिक करें Drop down Menu से analytical Reports पर क्लिक करें. इसके बाद Self Help Group(SHGs) पर क्लिक करें G1 : SHGs in NRLM Database पर क्लिक, राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम, सेलेक्ट करें तथा लिस्ट में अपना नाम चेक करे.

Q. स्वयं सहायता समूह की लिस्ट कैसे देखें?

स्वयं सहायता समूह लिस्ट देखने के लिए https://nrlm.gov.in/ को ओपन कर रिपोर्ट्स के सेक्शन में से analytical reports पर क्लिक करे. इसके बाद Self Help Group ( SHGs ) के सेक्शन में से G1 : SHGs in NRLM Database को सेलेक्ट कर अपना स्टेट, जिला, पंचायत आदि पर क्लिक कर लिस्ट देखे.

Q. एक स्वयं सहायता समूह में कितने सदस्य होते हैं?

एवं स्वयं सहायता समूह में लगभा 10 से 20 सदस्य होते है. प्रत्येक सदस्य को समूह का नियम मानना अनिवार्य है. यदि वो ऐसा करते है, तो उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा.

Related Posts:

Aadhaar Card Free Update
Bihar Ration Card Online Apply
Bihar Niji Nalkup Yojna Apply
फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन
पीएम सूर्य घर योजना में क्या मिलेगा
वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
SBI स्त्री शक्ति योजना हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram