सरकारराज्य के सभी गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक मदद हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह का पैसा प्रदान किया जाता है. यदि अपने बहन या बेटी के लिए कन्या विवाह योजना में आवेदन किया तो उसका पैसा अधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है कि पैसा आया है या नही.
कन्या विवाह का पैसा ऑनलाइन चेक करने के लिए कही जाने की जरुरत नही है. अधिकरिक वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर पैसा चेक कर सकते है. मैंने सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहाँ दिया है. यहाँ जरुर सुनिश्चित करे कि Beneficiary Number / RTPS ID /Account No /Aadhar No पास हो.
कन्या विवाह का पैसा चेक करें
KanyaYojana ka Paisa चेक करने हेतु पहले आपके जो रजिस्टर बैंक पासबुक है, उसका ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री बैंक शाखा से प्रिंट कराए. अगर पासबुक कन्या विवाह का पैसा दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपको इसका पैसा मिल चूका है.
इसके साथ, इन्टरनेट बैंकिंग या Third Party UPI ऐप जैसे Bheem UPI, Goolge pay, Phone Pe आदि के माध्यम से पेमेंट हिस्ट्री चेक करे. योजना का पैसा अगर बैंक में आया है तो उसका विवरण हिस्ट्री में दिखाई देगा.
अगर इस प्रक्रिया से कन्या विवाह का पैसा खोजने या चेक करने में असुविधा हो रही हो तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और भुगतान का स्टेटस पर क्लिक करे. आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर भुगतान का स्टेटस देखे. इसकी पूरी प्रक्रिया निचे दिया है.
कन्या विवाह का पैसा कैसे देखे
- कन्या विवाह का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
- अब होम पेज से DSW Schemes + का चयन कर For Parvarish, Bal Sahayatha and Kanya Vivah Yojana Website विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद वेबसाइट के उसपर वाले भाग से कन्या विवाह के विकल का चयन करे.
- इसके बाद KV 4. Check Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब कन्या विवाह का पैसा चेक करने के लिए Beneficiary Number / RTPS ID /Account No /Aadhar No में कोई एक नंबर डाले.
- डाले गए नंबर को चेक कर Show के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब कन्या विवाह योजना से जुड़े पैसो का विवरण स्टेटस में दिखाई देगा कितना पैसा मिला है, कब मिला है आदि.
नोट: कन्या विवाह बेनेफिशरी स्टेटस चेक बहुत सरल है इसके लिए अकाउंट नंबर या आधार नंबर होना जरुरी है तभी आप कन्या विवाह का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है.
निष्कर्ष
इस लेख में मैंने कन्या विवाह का पैसा चेक करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है, जिससे बिना किसी परेशानी के बेनेफिशरी स्टेटस चेक कर सकते है. यह प्रक्रिया सभी के लिए सामान है इसके लिए केवल Beneficiary Number / RTPS ID /Account No /Aadhar No में से कोई एक नंबर चाहिए. अतः मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न हो तो हमें कमेंट में पूछे.
FAQs
सबसे पहले अपने राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और कन्या विवाह विकल्प का चयन करे. इसके बाद Check Beneficiary Status पर क्लिक करे. फिर अपना Beneficiary Number / RTPS ID /Account No /Aadhar No में से कोई एक नंबर डाले और Show पर क्लिक करे. स्टेटस ओपन हो जाएगा जिसमे पता चलेगा कितना पैसा मिला है और कितना नही.
बेटी के शादी के लिए पैसा कन्या विवाह योजना में आवेदन करने पर मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है.
विवाह योजना के तहत कुल 51,000 रूपये दिए जाते है. इस पैसे में से आवश्यक सामग्री जैसे वस्त्र, आभूषण, बर्तन आदि विवाह के लिए दिए जाते है.
सम्बंदित लेख