राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बिहार में रोजगार दिया जा रहा है। इस योजना के तहत बिहार के ग्रामीण नागरिको को 100 दिनों के लिए गारंटी के साथ रोजगार दिया जाता है. नरेगा योजना में हर साल कुछ नए लोगों के नाम जुड़ते हैं, जबकि कुछ लोगों के नाम हटा दिए जाते हैं.
यदि आप बिहार नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आपका भी नाम लिस्ट में हो सकता है। लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे
- सबसे पहले Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in पर जाना होगा.
- अब अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Key Features के विकल्प पर क्लिक कर Reports और State पर क्लिक करना होगा.

- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज से बिहार के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद Job Car/Register के विकल्प में से Job Card/ Employment Register के विकल्प पर क्लिक करना है.

- क्लिक करते ही बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगा.

- इस प्रक्रिया के मदद से आप बिहार जॉब कार्ड लिस्ट बेहद कम समय में चेक कर पाएँगे. यदि आप इसे प्रिंट करना चाहते है, तो विकल्प पर क्लिक कर डाउनलोड भी कर सकते है.
बिहार जॉब कार्ड लिस्ट में नाम होने पर लाभ
- नरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों दोनों को लाभ दिया जाएगा.
- इस योजना के तहत रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएँगे.
- रोज़गार के तहत प्रदान की गई राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाएँगे.
- मनरेगा योजना में एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार गारंटी प्रदान किया जाएगा.
- इस योजना के तहत एक बार में 15 दिनों के लिए काम दिया जाएगा.
- नरेगा जॉब कार्ड में परिवार के पांच सदस्यों के नाम लिखे जा सकते हैं.
- नरेगा के तहत दी जाने वाली मजदूरी 202 से बढ़ाकर 245 रुपये की जाएगी.
ध्यान दे: वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मनरेगा मजदूरी दर 245 रूपये प्रति दिन तय की गई है। यह संशोधन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महंगाई को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि इस कदम से मजदूरो के जीवन स्तर में सुधार हो सके. अगर आपका नाम लिस्ट में नही मिलता है, तो आपको सम्बंधित कार्यालय में संपर्क करना होगा।
FAQs
मनरेगा में लगभग 6 से 8 घंटा काम करना पड़ता है. गर्मी और शर्दी के मौषम के अनुसार समय में बदलाव होता रहता है. गर्मी के मौसम में काम सुबह 6:30 से शुरू होकर 2:00 बजे चलता है, वही शर्दी में 10 बजे से शाम 5 बचे तक होता है.
बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए पहले आपको नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा. फिर Key Feature के विकल्प को सेलेक्ट कर Reports – State पर क्लिक करना होगा. फिर राज्य सेलेक्ट कर जिला, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना होगा. फिर Employment Register पर क्लिक कर बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर पाएँगे.
सम्बंधित पोस्ट: