आधार कार्ड भारत के लगभग सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों के लिए उपयोग होता है. जब भी इसे किसी पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जाता है, तो पहले ऑथेंटिकेशन के लिए OTP भेजा जाता है. इसलिए, आपको पता होना आवश्यक है कि आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक्ड है.
यदि आपको पता नही है की आपके पास आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड है या नही, तो अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर चेक करना वर्तमान समय में बहुत आसान है. क्योंकि इसे चेक करने एक से अधिक प्रक्रिया उपलब्ध है, जिसकी जानकारी हम इस पोस्ट में बता रहे है.
ऑनलाइन आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर चेक करे
- सबसे पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ को ओपन करना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से“ My Aadhaar” के सेक्शन में जाना होगा.
- फिर Verify Email/Mobile Number के विकल्प पर क्लीक करना होगा.
- अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज से आपको Verify Mobile Number के विकल्प पर टिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करना होगा.
- फिर मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगर आपका मोबाइल लिंक होगा, तो एक पॉप ओपन होगा, जिसमे The Mobile Number you have entered is already verified with our records दिखाई देगा, और अगर नही होगा, तो नही दिखाई देगा.
mAadhar App से आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर चेक करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर mAadhar App सर्च करना होगा.
- सर्च में आए ऐप को इनस्टॉल कर डाउनलोड करे. डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करना होगा.
- ओपन होने के बाद ऐप में लॉग इन करना होगा
- ऐप से Aadhar Services के सेक्शन में से “Verify Mobile number” पर क्लीक करे.
- नए पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर टाइप कर मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद Security Captcha दर्ज कर “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद बाद आपको लिंक्ड मोबाइल नंबर का स्टेटस दिखाई देगा, जैसे मोबाइल नंबर verified और Not.
CSC से आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करे
- सबसे पहले अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा.
- CSC केंद्र अधिकारी को अपना आधार कार्ड देखर मोबाइल नंबर चेक करने के लिए बोलना होगा.
- अधिकारी द्वारा आधार कार्ड दर्ज कर ऑथेंटिकेशन के लिए बोला जाएगा.
- लॉग इन होने के लिए अपना फिंगर का निशान देना होगा.
- पोर्टल पर लॉग इन होने के बाद आपको आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर बता दिया जाएगा.
Note: CSC केंद्र से आधार कार्ड से सम्बंधित कोई भी सर्विस लेने पर शुल्क देना पड़ सकता है. अतः इसकी जानकारी प्रारंभ में ही पता अवश्य कर ले.
कस्टमर केयर से आधार में लिंक मोबाइल नंबर चेक करे
- सबसे पहले मोबाइल में कॉलर ऐप पर जाना होगा, फिरUIDAI कस्टमर केयर नंबर 1947 डायल करना होगा.
- कॉल के दौरान IVR Call भाषा चुनना होगा, जैसे; हिंदी, इंग्लिश या अन्य
- कॉल पर निर्देशों को ध्यान से सुनकर कस्टमर केयर से बात करने के लिए उचित संख्या दबाना होगा.
- इसके बाद अपने आधार कार्ड में लिंक्ड मोबाइल नंबर को चेक करने के लिए बोलना होगा.
- कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव द्वारा आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी माँगा जाएगा, उसे प्रदान करना होगा.
- अंत में, आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चेक करके बता दिया जायेगा.
Related Post: आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें
शरांश: आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक करने हेतु इस पोस्ट में हमने एक से अधिक प्रक्रिया बताया है, जिसे आप सरलता से फॉलो कर पाएँगे. आप अधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ CSC केंद्र से भी आधार लिंक मोबाइल नंबर चेक कर सकते है. अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
FAQs
आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक करने के लिए uidai.gov.in पर जाए और Verify Email/Mobile Number पर क्लिक करे. इसके अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करे. काप्त्चा कोड दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करे. यदि डाला हुआ नंबर रजिस्टर्ड होगा, तो The Mobile Number you have entered is already verified with our records”. दिखाई देगा.
हाँ, अधिकारिक वेबसाइट या ऐप के मदद से आधार कार्ड में लिंक्ड मोबाइल को ऑनलाइन चेक कर सकते है.
सबसे पहले अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाए और अपना आधार नंबर प्रदान कर इसमें लिंक मोबाइल नंबर पता करने के लिए बोले. फिर आपसे आपका फिंगर लिया जाएगा, उसके बाद आधार में लिंक मोबाइल नंबर चेक कर आपको बताया जाएगा.