सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाए चलाती रहती है। उसी प्रकार मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इस योजना के तहत महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक महिना 1,000 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में दिया जाएगा।
यह राशि विशेष रूप से उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए दी जाने वाली सहायक राशि होगी। इस योजना के तहत जल्द ही महिलाओं को लाभ दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत में लगने वाले शिविर या आंगनवाड़ी केंद्र में स्वयं आवेदन करना होगा। आवेदन करने के के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स एवं पात्रता की आवश्यकता होगी, आइए उसकी जानकारी विस्तार से जानते है।
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आवेदन के लिए पात्रता
- मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए निम्न पत्रताओ का निर्धारण किया गया है:
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला को झारखंड का निवासी होना अनिवार्य है।
- राज्य में जितनी भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं 21 से 50 वर्ष की आयु तक की है केवल उन्हें ही लाभ प्राप्त होगा।
- जो महिला योजना के तहत आवेदन कर रही है उसके परिवार की सालाना आय 8 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- महिला के पास अपना बैंक अकाउंट और वह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- जो महिला योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहती है उसके परिवार का नाम झारखंड राज्य अंत्योदय अन्न योजना तहत (पीला रंग का राशन कार्ड)/ (गुलाबी रंग का राशन कार्ड)/ के-ऑयल राशन कार्ड (सफेद रंग) या हरा रंग का पृथक राशन कार्ड, में से कोई एक होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
महिला के पास आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है:
- राज्य के निवासी होने का प्रमाण पत्र,
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र,
- आधार कार्ड,
- बैंक खाता आधार कार्ड से link,
- राशन कार्ड,
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,
- आयु का प्रमाण पत्र,
- जाति का प्रमाण पत्र।
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आवेदन कैसे करे
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य की समस्त शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आवेदन कर सकती है और योजना में जो महिलाएं आवेदन करने की इच्छुक है उनके लिए कैंप या शिविर लगाए जाएंगे। इसीलिए इच्छुक महिलाएं इन शिवरों में जाकर अपना आवेदन जमा करवा सकती है। आपका आवेदन जमा होने के बाद उसका जाँच किया जाएगा, यदि सबकुछ सही होता है, तो निर्धारित समय अनुसार आपको सहायता राशी प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन:
- अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहती है, तो आपको झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- या महिलाएं अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकती हैं।
- दस्तावेज़ अपलोड करें: सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
- आवेदन की रसीद प्राप्त करें: आवेदन करने के बाद, आपको एक रसीद मिलेगी जिसे सुरक्षित रखना होगा।
- इस रसीद के मदद से आप आवेदन की स्थिति चेक कर पाएँगे की आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नही।
ऑफलाइन आवेदन:
- सबसे पहले आपको आंगनवाड़ी केंद्र या ब्लॉक विकास अधिकारी/अंचल अधिकारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, बैंक डिटेल्स आदि भरना होगा।
- इसके बाद आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी हस्ताक्षर आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा।
- अंत में फॉर्म को चेक कर सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- अब आपके आवेदन की जाँच अधिकारी द्वारा की जाएगी, अगर सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना आवेदक महिला को मिलने वाला लाभ
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने अपने भाषण में कहा कि झारखंड राज्य की जितनी भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाएं हैं उन्हें वित्तीय सहायता सम्मान के साथ यह धन राशि दी जाएगी। जिसके लिए उन्होंने “मुख्यमंत्री मइयां सम्मान” योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत कुल मिलाकर 45 लाख महिलाओं को लाभ देने का विचार किया गया है।
Note: योजना के अंतर्गत समस्त वर्गों से संबंधित महिलाओं को लाभ दिया जाएगा साथ ही साथ सरकार द्वारा योजना में आने वाली 1 वर्ष की लागत कम से कम 5500 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है।
FAQs:
इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को 1000 रुपया प्रति महिना आर्थिक सहायता के रूप में मिलेगा। जारी सुचना के अनुसार प्रत्येक महिना के 15 तारीख को महिलाओं के एकल लिंक्ड बैंक खाते में यह राशि जमा की जाएगी।
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में आवेदन करने हेतु आपके पंचायत में शिविर आयोजित जाएगी। इसके लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेजो के फोटो कॉपी के साथ शिविर में जाना है, और डाक्यूमेंट्स शिविर अधिकारी को देना है। वे लोग आपका फॉर्म भर कर जमा कर लेंगे। इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा, और जाँच के बाद आपको लाभ प्रदान किया जाएगा।
सम्बंधित पोस्ट: