प्रधानमंत्री जी ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारंभ कर दी है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली की सुविधा दी जाएगी, साथ ही साथ योजना के जरिए सरकार घर-घर में बिजली देकर पूरे देश के लाखों -करोड़ों घरो को रोशन करेगी।
इस योजना के अंतर्गत न केवल बिजली बल्कि 78,000 की सब्सिडी भी दी जा रही है, इस फ्री बिजली योजना में अब तक एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। यदि आप भी इस स्वर्णिम अवसर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आवश्यक डाक्यूमेंट्स एवं पात्रता के साथ आवेदन करना होगा। आइए जानते है कि पीएम सूर्य घर योजना में क्या मिलेगा।
पीएम सूर्य घर योजना मिलने वाला लाभ
PM-Surya Ghar Free Electricity Scheme के माध्यम से लाखों- करोड़ों घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का सरकार का उद्देश्य है। इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाले लोगों को सरकार द्वारा विभिन्न कैटेगरी में 78,000 तक की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है। जिसके जरिए लाभ पाने वाले लोगों को 300 यूनिट की फ्री बिजली भी मिलेगी और वार्षिक 18000 रुपए तक की बड़ी बचत आवेदक आसानी से कर पाएंगे।
पीएम सूर्य घर मुक्ति बिजली योजना के अंतर्गत लाभ
- सोलर पैनल 1 किलोवाट के हैं तो, उसके लिए ₹30000 की सब्सिडी,
- जो सोलर पैनल 2 किलोवाट वाले हैं उनके लिए ₹60000 की सब्सिडी और
- जो सोलर पैनल 3 किलोवाट की है या उससे ज्यादा के हैं उनके लिए 78000 की सब्सिडी देने की योजना सरकार ने बनाई है।
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार है:
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए जो जरूरी डॉक्यूमेंट की आपको आवश्यकता पड़ेगी वह है वह इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- आवेदक का भारतीय होने का निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय का प्रमाण पत्र
- बिजली के बिल की रसीद
- बैंक खाते की पासबुक
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए जरूरी पात्रता
योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए जरूरी पत्रताएं इस प्रकार है:
- इस योजना आवेदन के लिए व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतू जाति- वर्ग का कोई प्रावधान नहीं है।
- आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना आवश्यक है।
पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन कैसे करे
वे लोग जिन्होंने सोलर सिस्टम को अपने घर की छतों पर लगवाने के लिए आवेदन करना चाहते है, निचे दी गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है:
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब अगले पेज पर आपको अपने राज्य और जिले का नाम सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपनी बिजली वितरण कंपनी का नाम और कंज्यूमर अकाउंट नंबर यहां पर भर देना होगा।
- अब आपको कैप्चा कोड भरने के बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारियां आपसे मांगी जाएगी उसको आपको सही-सही भर लेना होगा।
- इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
- आवेदन करने के बाद में आपको विजिबिलिटी अप्रूवल की प्रतीक्षा करनी होगी। अप्रूवल पास होने के बाद DISCOM के साथ रजिस्टर्ड करना होगा और वेंडर से छत पर पैनल इंस्टॉल करवाने के बाद आपको नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।
- सारी जानकारी जाचने के बाद अंत में आपको “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
Note: इस पोस्ट में हमने पीएम सूर्य घर योजना में क्या मिलेगा की पूरी जानकारी उपलब्ध की है. इस पोस्ट से आपको जानकारी प्राप्त होगा कि आपको आवेदन करने में क्या फायदा होने वाला. अगर इस योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमसे कमेंट कर अवश्य पूछे.
FAQs: पीएम सूर्य घर योजना में क्या क्या मिलेगा
इस योजना के तहत अप्लाई करने के बाद निम्न लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार से 78,000 रुपये तक की सब्सिडी
प्रत्येक महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
आवश्यकता से अधिक बिजली उत्पादन करने पर विशेष छुट
बिमा के लिए गारंटी पैकेज, आदि
इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स निर्धारित किए गए है. जो भी व्यक्ति इन शर्तों को पूरा करता हैं, उन्हें पीएम सूर्य घर योजना का लाभ मिलेगा
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत घरों के छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जिसमे सब्सिडी सोलर पैनल की लागत का 40% तक कवर होगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 किलोवाट सोलर पैनल पर 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सोलर पैनल पर 60,000 रुपए और 3 किलोवाट सोलर पैनल पर अधिकतम 78,000 रुपए की सब्सिडी राशि मिलेगी।
Related Posts: